top header advertisement
Home - जरा हटके << हूबहू बॉर्बी की तरह खूबसुरत दिखती है ये लड़की, लेकिन अब है इस बात से परेशान ...

हूबहू बॉर्बी की तरह खूबसुरत दिखती है ये लड़की, लेकिन अब है इस बात से परेशान ...



हर लडकी की इच्छा होती है वो सबसे सुंदर दिखे। इसके लिए वो लगभग ज्यादातार लडकियां अपने मेकअप, ड्रेस और डाइट पर खूब ध्यान देती है। लेकिन एक ऐसी लडकी है जो खूबसूरत तो है ही इसके अलावा बिल्कुल बार्बी जैसी दिखती है। 

लेकिन इसके बाद भी वो अपनी सुदंरता और अपने लुक को लेकर परेशान है। जी हां, आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिल्कुल बार्बी डॉल जैसी लगती है। उनकी खूबसूरती के लोग दीवाने है। लेकिन यही खूबसूरती उसके लिए मुसीबत बन गई है।

एक वेबसाइट के मुताबिक, एंजेलिका केनोवा नाम की लडकी जो रूस की रहने वाली है। वह बिल्कुल बार्बी डॉल जैसी दिखती हैं। एंजेलिका बचपन से ही ऐसी है, जिसकी वजह से लोग उन्हें गुडिया कहते हैं। एंजेलिका की उम्र अब 30 साल है। लेकिन उनका बार्बी लुक आज भी पहले जैसा ही है। 

लोग आज भी उन्हें गुडिया कहकर बुलाते है। शुरुआत में तो एंजेलिका को भी यह सब अच्छा लगता था और वह डॉल जैसे कपडे पहनती थीं। लेकिन अपनी इसी खूबसूरती की वजह से उनके दोस्त उनसे जलने लगे।

अब एंजेलिका अपने घर से बाहर निकलने में भी डरती हैं। जब भी वह बाहर जाती हैं तो लोग उन्हें घूरना शुरू कर देते हैं। जिसके कारण उनके माता पिता भी उन्हें घर से कम ही निकलने की सलाह देते हैं।

एंजेलिका का कहना है कि लोगों की वजह से उन्हें कैद में ही रहना पडता है। उनसे जलने वाले लोग उन्हें कहते हैं कि उन्होंने ऐसा लुक पाने के लिए सर्जरी करवाई है। 

जबकि एंजेलिका का कहना है कि वह कुदरती रूप से ऐसी हैं। उन्होंने बार्बी वाला लुक पाने के लिए कोई सर्जरी नहीं करवाई। वह बचपन से ही खूबसूरत है और उसे सजने सवरने का काफी शौक है।

Leave a reply