विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनकर तैयार, 31 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे अनावरण
अहमदाबाद. सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची मूर्ति तैयार है। नर्मदा के बांध पर बनी यह मूर्ति सात किलोमीटर दूर से नजर आने लगती है। स्टैच्यू में लगी लिफ्ट से पर्यटक सरदार के हृदय तक जा सकेंगे। यहां से लोग सरदार सरोवर बांध के अलावा नर्मदा के 17 किमी लंबे तट पर फैली फूलों की घाटी का नजारा देख सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रतिमा का अनावरण 31 अक्टूबर को करेंगे।
यह दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है। इसके बाद 128 मीटर ऊंची चीन की स्प्रिंग बुद्ध और न्यूयॉर्क की 90 मीटर ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का नंबर आता है। इसे करीब 7 किमी दूर से देखा जा सकता है। इसकी संपूर्ण तस्वीर के लिए भास्कर के रिपोर्टर सात दिन तक निर्माण स्थल पर रहे।