top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 10200 के नीचे, सेंसेक्स 1000 अंक टूटा

निफ्टी 10200 के नीचे, सेंसेक्स 1000 अंक टूटा


ग्लोबल बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजारों में भी देखने को मिला है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1000 अंकों तक टूट गया जबकि निफ्टी ने 10,150 के नीचे तक गोता लगाया। सेंसेक्स और निफ्टी में 2.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है।


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.3 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 3.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 3 फीसदी लुढ़का है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 957 अंक यानि 2.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 33,804 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 302 अंक यानि 2.9 फीसदी गिरकर 10,158 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


बैंकिंग, फार्मा, मेटल, आईटी, ऑटो, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में बिकवाली हावी है। बैंक निफ्टी 3 फीसदी की गिरावट के साथ 24,580 के स्तर पर आ गया है।


दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, आयशर मोटर्स, यस बैंक, वेदांता, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा 8.1-4 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी 2.7 फीसदी तक मजबूत हुआ है।


मिडकैप शेयरों में श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एलएंडटी फाइनेंस, एमएंडएम फाइनेंशियल और जिंदल स्टील 5.7-5.3 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में इमामी, बजाज होल्डिंग्स और एनएलसी इंडिया 1.4-0.6 फीसदी तक चढ़े हैं।


स्मॉलकैप शेयरों में सोमानी सिरामिक्स, मोहोता इंडस्ट्रीज, जस्ट डायल, ओरिएंट पेपर और दीवान हाउसिंग 11.1-7.5 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में क्यूपिड, न्यूट्राप्लस इंडिया, डीएफएम फूड्स, आरएसडब्ल्यूएम और अहलूवालिया 9.3-5.2 फीसदी तक चढ़े हैं।

Leave a reply