top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << यूपीए-2 के कार्यकाल से 26 प्रतिशत ज्‍यादा निर्माण कार्य किया मोदी सरकार ने

यूपीए-2 के कार्यकाल से 26 प्रतिशत ज्‍यादा निर्माण कार्य किया मोदी सरकार ने


 
नई दिल्ली. मोदी सरकार के 4 साल में 31 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे निर्माण का काम हुआ। यह यूपीए-2 के 5 साल के दौरान हुए 24,425 किलोमीटर के निर्माण कार्य से 26 प्रतिशत   ज्यादा है। हालांकि, दोनों सरकारों के कार्यकाल में ज्यादातर काम मौजूदा हाईवे के विस्तार पर ही हुआ।

76 प्रतिशत   काम राजमार्ग विस्तार और 2 लेन पर हुआ
मोदी सरकार के दौरान हुए कुल हाईवे विकास कार्यों में से 76 प्रतिशत   काम मौजूदा राजमार्गों के सुधार और उन्हें 2 लेन में बदलने का हुआ। यूपीए-2 के दौरान यह 60 प्रतिशत   था।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यूपीए-2 के दौरान कुल 24,425 किलोमीटर निर्माण कार्य हुआ। इसमें से 16,650 किलोमीटर हाईवे विस्तार और 2-लेन पर हुआ।

मोदी सरकार के दौरान इस साल जून तक हुए कुल 31 हजार किमी निर्माण कार्य में विस्तार और 2-लेन का काम 23,570 किलोमीटर है।

राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक अगले साल मार्च तक हाईवे निर्माण कार्य का आंकड़ा 39,000 किमी तक पहुंच जाएगा। साल 2009-2014 के दौरान हुए निर्माण कार्यों से यह 60 प्रतिशत   ज्यादा होगा।

Leave a reply