ड्राइवर ने लंगूर को थमा दिया बस का स्टेरिंग, लंगूर ने चलाई मुसाफिरों से भरी बस
कर्नाटक। बेंगलुरू की सडक़ों में ऐसा कुछ देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। जैसा कि आपको मालूम ट्रैफिक के बीच बस चलाना बहुत मुश्किल भरा काम है। लेकिन आप सभी सोचिएं अगर आप भीड़भाड़ वाली जगह पर ड्राइव कर रहे हैं और एकदम से आप देखे कि आपके पास वाली बस में ड्राइवर कोई इंसान नहीं बल्कि लंगूर है तो आप एक बार तो आप डर ही जाएंगे।
ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जब कर्नाटक स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉपोर्रेशन के एक बस ड्राइवर ने स्टेरिंग व्हील पर एक लंगूर को बैठा दिया।
ड्राइवर लंगूर को स्टेरिंग व्हील पर बैठाकर ही काफी देर तक गाड़ी चलाता रहा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है।
कर्नाटक के दावनगेरे से एक चौंका देने वाला वीडियो वायरल हो गया है। यहां कर्नाटक स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉपोर्रेशन के एक ड्राइवर ने कई यात्रियों की जान खतरे में डाल दी। ड्राइवर ने खुद गाड़ी चलाते-चलाते स्टेरिंग व्हील एक लंगूर को थमा दी और फिर वो काफी देर तक उसपर बैठा रहा।
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ड्राइवर अपनी सीट पर बैठ कर गाड़ी चला रहा है और एक लंगूर स्टेरिंग व्हील पर बैठा है।
लगभग 1:13 सेकेंड लंबे इस वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि गाड़ी ड्राइवर नहीं, लंगूर ही चला रहा है। यात्रियों की जान खतरे में डालने पर बस ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया है। एक खबर के मुताबिक, ड्राइवर को ड्यूटी से निकाल दिया गया है और डिविजनल सिक्योरिटी ऑफिसर को मामले की जांच की रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोगों ने ड्राइवर पर लोगों की जान से खेलने का आरोप लगाया है।