निफ्टी 10700 के नीचे, सेंसेक्स 560 अंक टूटा
शुरुआती कारोबार में बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 10,700 के नीचे फिसल गया है जबकि सेंसेक्स में 550 अंकों से ज्यादा की कमजोरी दिख रही है। सेंसेक्स 35,400 के करीब आ गया है। सेंसेक्स और निफ्टी में 1.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़का है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.25 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी टूटा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 562 अंक यानि 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 35,413 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 176 अंक यानि 1.6 फीसदी गिरकर 10,682 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग, रियल्टी, फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली आई है। बैंक निफ्टी 1.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,780 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि मेटल और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।
दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, हीरो मोटो, एचडीएफसी और टीसीएस 4.6-2.2 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एलएंडटी, वेदांता, हिंडाल्को, भारती इंफ्राटेल और टाटा स्टील 2.2-0.6 फीसदी तक चढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में गृह फाइनेंस, सीजी कंज्यूमर, एमआरपीएल, इमामी और जीई टीएंडडी 3.7-3.1 फीसदी तक कमजोर हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में एनएलसी इंडिया, नाल्को, सेल और जिंदल स्टील 6-1.7 फीसदी तक उछले हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में आशापुरा इंटीमेंट, कावेरी सीड, इक्रा, बन्नामारिम्मन और अरिहंत सुपर 10-6.6 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग, आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट, आरएस सॉफ्टवेयर, बोदल केमिकल्स और अपार इंडस्ट्रीज 20-6 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।