top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << सरकार ने बढाई रबी फसल पर एमएसपी, किसानों को होगा इतना फायदा

सरकार ने बढाई रबी फसल पर एमएसपी, किसानों को होगा इतना फायदा



नई दिल्ली। यूपी-दिल्ली गेट पर किसानों और पुलिस की बुधवार को हुई झड़प के बाद बुधवार को सरकार ने 2018-19 के रबी फसल के लिए मिनिमम सपोर्ट प्राइस (एमएसपी) बढ़ा दिया है। 

आपको बता दें कि मंगलवार को भारी संख्या में किसान कर्ज माफ करने और स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफारिशें लागू करने की मांग को लेकर दिल्ली की तरफ कूच कर रहा था। इस दौरान पुलिस ने किसानों को यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर ही रोक लिया था। इसके बाद किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यूनियन कैबिनेट ने गेहूं की एमएसपी 105 रुपए प्रति क्विंटल, मसूर की 225 रुपए प्रति क्विंटल, सनफ्लावर की 245 रुपए प्रति क्विंटल और चना की 220 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है।

सरकार ने यह बढ़ोतरी फार्म एडवाइजरी बॉडी सीएसीपी की सिफारिशों के अनुसार की है। इसके मुताबिक सरकार ने किसानों की लागत का 50 फीसदी प्रॉफिट देने का ऐलान किया है। 

कैबिनेट ने अपने बयान में कहा कि एमएसपी बढ़ाने की वजह से किसानों को 62,635 करोड़ रुपए का फायदा होगा और उत्पादन लागत का 50 फीसदी प्रॉफिट होगा।

Leave a reply