इस वजह से कचरे के ढेर में फेंक दी 2.50 लाख की रॉयल इनफील्ड
नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड बाइक का नाम सुनते ही हर इंसान के मन खुशी से झूम उठता है। दुनियाभर में ये बाइक मशहूर है और लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस के बाजार में आते ही हजार बाइक में से करीब 250 मॉडल भारत में बेचे गए थे। कुछ ही सेकंड में ये बाइक आते ही बिक गई। इस बाइक की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए हैं।
आमतौर पर इतनी महंगी गाड़ी को लोग अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं और उसकी काफी अच्छे से देखभाल करते हैं लेकिन हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बता रहे हैं जिसने अपनी इतनी महंगी बाइक कूड़े के ढेर में फेंक दी।
जी हां, सुनकर भले ही आप हैरान हो गए हो लेकिन ये सच है। इस बाइक को कूड़े में फेंकने वाले व्यक्ति का नाम धीरज जरुआ है जो इस बाइक के मालिक हैं। धीरज इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
कचरे के ढेर में पड़ी उनकी बाइक की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। धीरज के बाइक के कचरे में फेंकने की वजह भी काफी ज्यादा हैरान कर देने वाली है।
दरअसल धीरज ने अपनी बाइक को खरीदने के लिए दो दिनों तक तैयारी की थी। लेकिन बिक्री के काफी ज्यादा तेज होने से कंपनी की वेबसाइट ही क्रैश हो गई थी जिसके बाद उसकी बिक्री की दूसरी तारीख की घोषणा की गई।
वहीं दूसरी और इसके कुछ दिन बाद ही कंपनी ने रॉयल एनफील्ड का क्लासिक सिग्नल्स 350 एडीशन निकाला ऐसे में पेगासस को लेकर लोगों की दीवानगी कम हो गई।
पेगासस के मुकाबले डुअल चैनल एबीएल की कीमत 60 हजार रूपए कम भी थी। इस कारण से धीरज खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगे और इस वजह से उन्होंने गुस्से में अपनी बाइक खचरे में फेंक दी। दरअसल धीरज चाहते थे कि कंपनी उनकी मोटरसाइकिल में भी डुअल चैनल एबीएस इंस्टॉल करे और वहीं बाइक के क्लासिक सिग्नल एडीशन की फ्यूल टंकी से स्टेंसिल नंबरों को हटाए ताकि पेगासस की भी मार्केट में खास पहचान बनी रहे।