top header advertisement
Home - व्यापार << रोजाना तिरूपति से 5 ट्रक बालों को ले जाकर ये करते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

रोजाना तिरूपति से 5 ट्रक बालों को ले जाकर ये करते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी


 

मुंबई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वेस्ट से वेल्थ बनाने पर जोर देते हुए बताया कि वर्धा के महात्मा गांधी विज्ञान संस्थान ने एक रिसर्च करके कटे हुए बालों से एमिनो एसिड बनाया था। वे इसकी बोतल लेकर घर आए और इसका खेतों में प्रयोग करने पर बहुत अच्छा परिणाम सामने आया। यह बात गडकरी ने इंडिया टुडे के सफाईगीरी अवार्ड 2018 के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कही।

गडकरी ने बताया कि उन्होंने सोचा कि क्यों नहीं वे इस तकनीक के माध्यम से किसानों की सहायता करें। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर गडकरी ने अपने गांव में कटे हुए बालों से एमीनो एसिड बनाने की एक छोटी सी इकाई का प्रारंभ किया। 

उन्होंने बताया कि उनके प्लांट में कटे हुए बालों से तैयार एमीनो एसिड की एक बोतल इसकी बाजार मूल्य 900 रुपए है , उसे हम 300 रुपए में देते हैं। 

गडकरी ने बताया कि प्रतिदिन तिरुपति से 5 ट्रक बाल क्रय करते हैं । इससे एमीनो एसिड पर आधारित माइक्रो न्यूट्रिएंट बनाते हैं। उन्हें दुबई की सरकार से इसके लिए 180 कंटेनर की मांग हुई, जिसमें से हमने 40 कंटेनर सप्लाई कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बालों से तैयार एमीनो एसिड से उन्हें 12 से 15 करोड रुपए का लाभ हो रहा है। 

 

Leave a reply