महात्मा गॉंधी की 150वीं जयंती पर पीएम मोदी ने राजघाट पहुँचकर दी बापू को श्रद्धांजली
नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 150वीं जयंती है और इस मौके पर देशभर में कई बड़े आयोजन हो रहे हैं। इस मौके पर राजघाट पर भी बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कई बड़े नेता पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने राजघाट पहुंचकर बापू को प्रणाम किया।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर महात्मा गांधी को याद किया और लिखा कि गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को शत्-शत् नमन।
आज से हम पूज्य बापू के 150वें जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। उनके सपनों को पूर्ण करने का हम सभी के पास यह एक बहुत बड़ा अवसर है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने एक वीडियो संदेश भी दिया है।
गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को शत्-शत् नमन।
आज से हम पूज्य बापू के 150वें जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। उनके सपनों को पूर्ण करने का हम सभी के पास यह एक बहुत बड़ा अवसर है।
वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी भी सुबह राजघाट पहुंची और बापू को श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बापू की समाधि पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
गांधी जयंती पर देशभर में कई आयोजन किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आज ही देश में चल रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का समापन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहली असेंबली लॉन्च करेंगे।
वहीं, महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र के वर्धा जिले में स्थित सेवाग्राम आश्रम जाएंगे, जहां वह कांग्रेस वर्किंग कमिटी के साथ बैठक भी करेंगे।