वर्दी में इंस्टाग्राम पर फोटो डालकर, 34 लाख ठगे
कभी खुद को मप्र पुलिस में आरक्षक तो कभी एसआई और डीएसपी बताने वाले ठग विशाल शर्मा (28) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ उज्जैन, शाजापुर और नीमच के थानों में धोखाधड़ी की 14 शिकायतें दर्ज हुई थीं। विशाल इन सभी पीड़ितों से प्लाट-मकान दिलवाने और नौकरी लगवाने के नाम पर 34 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी कर चुका था। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर पुलिस की वर्दी में राइफल के साथ अपना फोटो डाल रखा था। उसी का रोब दिखाकर लोगों को झांसा देकर ठगी करता था।
जानकारी के अनुसार विशाल शर्मा ने किसी से ट्रांसफर तो किसी को प्लाट दिलाने के नाम पर रुपए ठगे थे। विशाल ने 2016 के सिंहस्थ में होम गार्ड में अस्थाई तौर पर 4 माह काम किया था। इसी दौरान पुलिस वालों के तौर-तरीके सीखे और कुछ अफसरों से पहचान कर ली।