top header advertisement
Home - उज्जैन << शादी में गए व्यापारी के घर सात लाख की चोरी

शादी में गए व्यापारी के घर सात लाख की चोरी


निजातपुरा में रहने वाले व्यवसायी विपिन पाटनी के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लाखों रुपए की चोरी में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर चोर को गिरफ्तार कर करीब 6 लाख रुपए का माल भी जब्त कर लिया है।

डॉ. रावत के क्लिनिक के पास रहने वाले खली व्यापारी विपिन पाटनी के घर तीन और चार जनवरी की दरमियानी रात वारदात हुई। उस समय पाटनी अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में गए हुए थे। 4 जनवरी की रात घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली हुई थी। घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था। कोतवाली पुलिस को चोरी की सूचना दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। विपिन ने पुलिस को बताया कि अलमारी में 13 लाख से ज्यादा कैश, सोने के बिस्किट और चांदी के सिक्के भी थे। चोरी की घटना के बाद सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मामले में एक बदमाश को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से करीब 6 लाख से अधिक का सामान और कैश भी बरामद हुआ है। करीब 60 हजार रुपए उसने खर्च कर दिए। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

व्यापारी ने कभी 13 तो कभी 7 लाख कहा

व्यापारी विपिन पाटनी ने पुलिस को पहले सात लाख चोरी होना बताया था। इसके बाद एफआईआर में 13 लाख का माल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी। जबकि पुलिस ने चोर से करीब 7 लाख का माल जब्त किया है। चोर ने भी पूछताछ में 63 हजार खर्च करने की बात कबूली है।

Leave a reply