एव्हरफ्रेश दुकान में तोड़फोड़, प्रकरण दर्ज
उज्जैन | चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया इंदिरा नगर निवासी 35 वर्षीय अभिषेक पिता संजय सोनी की इंदिरा नगर क्षेत्र में एव्हरफ्रेश की दुकान है। अभिषेक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि इंदिरा नगर में रहने वाले शिवम सोनी, नितिन रमानी, स्वप्निल कुशवाह, निर्मित छड़िया आैर विशाल केदार ने बारी-बारी से आकर उसकी दुकान के स्टॉलों तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धौंस दी। पुलिस ने अभिषेक की शिकायत पर पांचों आरोपी युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।