top header advertisement
Home - व्यापार << महंगी हुई रसोई, बिना सब्सिडी का गैस सिलेण्‍डर 59, सब्सिडी वाला 2.89 रूपये महंगा हुआ

महंगी हुई रसोई, बिना सब्सिडी का गैस सिलेण्‍डर 59, सब्सिडी वाला 2.89 रूपये महंगा हुआ



नई दिल्ली। रसोई घर का बजट कम होने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। अब फिर गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। दिल्ली में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 2.89 रुपए बढ़कर 502.4 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 59 रुपए महंगा हो गया है।

इंडियन ऑयल ने एक बयान में कहा कि सिलेंडर की कीमतों में यह बढ़ोतरी प्रमुख तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने और विदेशी मुद्रा विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के चलते की गई है। कंपनी ने बताया कि सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत पर वास्तिवक प्रभाव मात्र 2.89 रुपए प्रति सिलेंडर पड़ेगा। इसकी प्रमुख वजह उस पर जीएसटी का लगना है। अक्टूबर में ग्राहकों के खाते में 376.60 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी जमा की जाएगी, जो सितंबर 2018 में 320.49 रुपए थी। 

सीएनजी की बढ़ी कीमत
दिल्ली और पड़ोसी शहरों में रविवार आधी रात से सीएनजी भी महंगी हो जाएगी। दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 1.70 रुपए प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में 1.95 रुपए वृद्धि की घोषणा की गई है। रेवाड़ी में 1.80 रुपए का इजाफा हुआ है। 

कीमत में वृद्धि के बाद नई दर इस प्रकार है। दिल्ली-44.30 रुपए प्रति किलो, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 51.25 रुपए प्रति किलो। रेवाड़ी-54.05 रुपए प्रति किलो।

Leave a reply