सेंसेक्स और निफ्टी सपाट
शुरुआती कारोबार में अच्छी बढ़त दिखाने के बाद अब बाजार की चाल उलट गई है। निफ्टी 11,034 तक पहुंचा था जबकि सेंसेक्स 36,500 के पार दस्तक दी थी। हालांकि अब निफ्टी 10,950 के पास आ गया है जबकि सेंसेक्स 36,300 के करीब नजर आ रहा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेज बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी गिरा है जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी गिरा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 23 अंक गिरकर 36,301 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 40 अंक यानि 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,937 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
रियल्टी, बैंकिंग, मेटल, आईटी, ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में बिकवाली दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी गिरकर 24,992 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी दिख रही है।
दिग्गज शेयरों में यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील 7.7-2.6 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में गेल, एशियन पेंट्स, आईटीसी, एचडीएफसी, अदानी पोर्ट्स और इंडसइंड बैंक 3.3-0.8 फीसदी तक चढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में रिलायंस इंफ्रा, पीरामल एंटरप्राइजेज, अदानी एंटरप्राइजेज और व्हर्लपूल 4.6-4.4 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में 3एम इंडिया, जीएसके कंज्यूमर, टाटा ग्लोबल और यूनाइटेड ब्रुअरीज 1.6-0.5 फीसदी तक बढ़े हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में इंफीबीम, क्रिधन इंफ्रा, केपीआईटी टेक, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट और द्वारिकेश शुगर 48-8 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में मोहोता इंडस्ट्रीज, अरिहंत सुपर, आधुनिक इंडस्ट्रीज, मोनेट इस्पात और जीएसपीएल 8-4.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।