top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << सर्जिकल स्‍ट्राइक के दो साल पूरे, सेना ने जारी किया वीडियो, कैसे ध्‍वस्‍त किया दुश्‍मन का किला

सर्जिकल स्‍ट्राइक के दो साल पूरे, सेना ने जारी किया वीडियो, कैसे ध्‍वस्‍त किया दुश्‍मन का किला



सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे होने जा रहे हैं। इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने एक और वीडियो जारी किया है, जिसमें दिख रहा है कि भारतीय सेना ने किस तरह आतंकियों के घर में घुसकर उन्हें तबाह किया था। इन वीडियो को यूएवी पर कैमरा लगाकर और ऑपरेशन पर निगरानी रखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कैमरे की थर्मल इमेजिंग से लिया गया था।

इससे पहले 27 जून 2018 को सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के कुछ और वीडियो जारी किए थे। बताते चलें कि 28-29 सितंबर की दरमियानी रात को साल 2016 में साढ़े बारह बजे शुरू सर्जिकल स्ट्राइक सुबह साढ़े चार बजे तक अंजाम दी गई थी। दिल्ली में इस ऑपरेशन की तैयारी सेना मुख्यालय में रात आठ बजे से ही हो गई थी।

सेना ने बड़ी कार्रवाई के तहत पाकिस्तान की सीमा में घुसकर पाकिस्तान के लिपा और भिंबर गली में स्थित आतंकियों के कैंप को तबाह करते हुए कई आतंकियों को मार गिराया था। तत्‍कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, एनएसए अजीत डोभाल और तत्‍कालीन सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने सेना मुख्यालय में मौजूद वॉर रूम में बैठकर पूरी कार्रवाई को देखा था।

बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सैन्य छावनी पर पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था। इसमें भारतीय नेसा ने 18 जवान शहीद हो गए थे। इसका बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था।

तत्कालीन सेना के डॉयरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने इस बात की घोषणा की थी कि 29 सितंबर 2016 को की गई सर्जिकल स्ट्राइक में पाकिस्तान की तरफ भारी नुकसान पहुंचा है।

सेना ने स्ट्राइक की प्लानिंग 24 सितंबर से शुरू कर दी गई थी। नाइट विजन डिवाइस के साथ विशेष दस्ता टेवोर 21, एक-47, रॉकेट ग्रेनेड्स, शॉल्डर फायर्ड मिसाइल्स और अन्य विस्फोटकों के साथ पैदल की नियंत्रण रेखा के पार गया था। हर टीम में 30 जवान थे और उनका अपना विशेष लक्ष्य तय किया गया था। इस ऑपरेशन में कुल 150 जवान शामिल थे।

एक और सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत
हाल में सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि जैसे हालात चल रहे हैं, उनको देखते हुए आतंकवादियों के खिलाफ एक और सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है। घाटी में लगातार पुलिसकर्मियों को आतंकवादी मार रहे हैं। पुलिस को निशाना बनाना यह साबित करता है कि आतंकी हताशा में हैं। उन्होंने कहा कि सेना घाटी में अपना ऑपरेशन चालू रखेगी।

Leave a reply