सेंसेक्स 36600 के ऊपर, निफ्टी 11070 के पास
शुरुआती कारोबार में बाजार में हल्की बढ़त के साथ कारोबार नजर आ रहा है। सेंसेक्स निफ्टी में हल्की बढ़त दिख रही है। सेंसेक्स 36,600 के ऊपर है और निफ्टी 11,050 के ऊपर कारोबार कर रहा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्का दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 65 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 36,607 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 14 अंक यानि 0.1 फीसदी चढ़कर 11,068 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
फार्मा, रियल्टी और प्राइवेट बैंक शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी गिरकर 25,344 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि पीएसयू बैंक, मीडिया, आईटी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है।
दिग्गज शेयरों में गेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, टाइटन, इंफोसिस, एसबीआई, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स 3.6-0.7 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, यूपीएल, भारती इंफ्राटेल, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल 3.2-0.25 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में हैवेल्स, व्हर्लपूल, श्रीराम ट्रांसपोर्ट और अपोलो हॉस्पिटल 1.8-1.4 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में सीजी कंज्यूमर, एमआरएफ, एनएलसी इंडिया और सन टीवी 2-1.3 फीसदी तक उछले हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में ओम मेटल्स, सोरिल इंफ्रा, 8के माइल्स, इंडियाबुल्स वेंचर्स और बॉम्बे डाईंग 5.8-5 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में केसोराम, सरला परफॉर्मन, लायका लैब्स, हैथवे केबल और राज टेलिविजन 12.1-7.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।