पीएम मोदी आज सिक्किम में करेंगे पाक्यांग एयरपोर्ट का उद्घाटन
गंगटोक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को शाम में हेलीकॉप्टर से गंगटोक के लिविंग स्थित सेना के हेलीपैड पर पहुंचे। सोमवार की सुबह प्रधानमंत्री गंगटोक में पाक्यांग एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।
हेलीपैड पर सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने प्रधानमंत्री की अगवानी की। लिविंग स्थित हेलीपैड से उनका काफिला राजभवन पहुंचा।
लगभग दो किलोमीटर लंबे रास्ते के दोनों किनारे लोगों की भीड़ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग व्याकुल दिखे। उन्होंने हाथ हिला-हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।