मुंबई में पेट्रोल के दाम पहुँचे 90 रूपये के करीब
नई दिल्ली. पेट्रोल के रेट रविवार को लगातार चौथे दिन बढ़े। मुंबई में यह 17 पैसे बढ़कर 89.97 रुपए पहुंच गया। दिल्ली में भी 17 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 82.61 रुपए हो गया। तेल कंपनियों ने डीजल की कीमतें भी 10 से 11 पैसे तक बढ़ाईं। इससे पहले डीजल के रेट लगातार चार दिन स्थिर रखे थे। 28 जुलाई के बाद दिल्ली-मुंबई में पेट्रोल-डीजल एक भी दिन सस्ता नहीं हुआ। रेट में या तो बढ़ोतरी हुई या फिर स्थिर रहे।
एसबीआई की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक क्रूड 1 डॉलर महंगा होने से राज्यों को 1,513 करोड़ रुपए की सालाना अतिरिक्त कमाई होती है। रिपोर्ट में कहा गया कि 19 राज्य पेट्रोल में 3.20 और डीजल में 2.30 रुपए कम करें तो भी उन्हें घाटा नहीं।
राजस्थान ने पिछले सोमवार को वैट में 4प्रतिशत कमी की। मंगलवार को आंध्रप्रदेश ने 2 रुपए घटाए। अगले दिन पश्चिम बंगाल सरकार ने भी 1 रुपया कम करने का ऐलान किया। कर्नाटक ने 18 सितंबर से पेट्रोल-डीजल में दो रुपए घटाने का ऐलान किया।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार शराब पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर पेट्रोल-डीजल सस्ता करने पर विचार कर रही है। मुंबई में पेट्रोल पर सबसे ज्यादा 39.12प्रतिशत वैट लगता है।
केंद्र सरकार पेट्रोल पर 19.48 रुपए और डीजल पर 15.33 रुपए एक्साइज ड्यूटी लेती है। एक्साइज ड्यूटी और वैट मिलाकर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 40-50प्रतिशत टैक्स शामिल होता है।