कुदरत ने दिखाया करिश्मा, रेगिस्तान में खिले दुर्लभ फूल
केपटाउन। रेगिस्तान में पानी मिलना सपने जैसा लगता है। ऐसे में हम फूल खिलने की बात करें तो आप क्या कहेंगे। आप को शायद यह बात भले ही मजाक लगे, लेकिन यह सच है।
ये तो सब जानते है कि रेगिस्तान में जब पानी ही नहीं मिलता है तो और चीजें कहां से मिलेंगी। जी हां, दक्षिण अफ्रीका के पश्चिमी हिस्से में हर साल वसंत के मौसम में ऐसे ही फूल खिल जाते हैं, हालांकि ये फूल कुछ महीनों के लिए ही खिलते हैं।
ऐसे में कई फोटोग्राफर्स इस नजारे को अपने कैमरे में कैद करने के लिए काफी इच्छुक होते हैं। अलग-अलग रंगों की छटा बिखेरते ये फूल दक्षिण अफ्रीका में हर साल बसंत ऋतु में खिलते हैं।
इस मौसम में कुछ हफ्तों के लिए पश्चिमी दक्षिण अफ्रीका का यह इलाका फूलों की चादर से बिछ जाता है।
बता दें कि हर साल जुलाई के अंत से सितंबर के अंत तक प्रकृति का यह शानदार नजारा देखने को मिलता है।
अब इसे कुदरत का कमाल ही कहेंगे क्योंकि बंजर जमीन पर ऐसे फूल खिलना आम बात नहीं है।
फोटोग्राफर टॉमी ट्रेनचार्ड अपनी पत्नी के साथ दक्षिण अफ्रीका की बीडो घाटी में घूमने गए थे, उन्होंने कहा-आमतौर पर लोग दक्षिण अफ्रीका में जंगली जानवरों को देखने आते हैं।
जंगली फूल किसी जादू से कम नहीं हैं। टॉमी के मुताबिक, यह खूबसूरती वास्विकता से परे है।