पीएम मोदी से मिलने के लिए महिला ने लगाई 13,000 फीट की ऊंचाई से छलांग
एक स्काईडाइवर महिला ने पीएम मोदी को अनोखे अंदाज में बर्थडे विश किया. 35 साल की शीतल महाजन ने अमेरिका में 13,000 फीट से छलांग लगाकर पीएम मोदी को बधाइयां दी.
भारतीय पैराजंपर शीतल महाजन ने सोमवार को अमेरिका के शिकागो में 13 हजार फुट की ऊंचाई से एक विमान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जन्मदिन का बधाई संदेश हाथ में लेकर छलांग लगाई.
महाजन ने सफल कारनामे के बाद अपने अनूठे जन्मदिन संदेश का वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया.
पद्मश्री पुरस्कार विजेता महाजन ने कहा कि वह पिछले चार साल से मोदी से मिलने का प्रयास कर रही हैं लेकिन सफलता नहीं मिली है.
उन्होंने इंटरनेट पर संदेश में लिखा, ‘मैं पिछले चार वर्षों से प्रधानमंत्री से मुलाकात का प्रयास कर रही हूं लेकिन उनके कार्यालय से कोई जवाब नहीं आया. मुझे इस कारनामे के बाद कोई जवाब मिलने की उम्मीद है.’