top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, देना, विजया और बैंक ऑफ बडौ़दा का होगा मर्जर

केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, देना, विजया और बैंक ऑफ बडौ़दा का होगा मर्जर


 

नई दिल्ली। सरकार ने देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बडौ़दा को मर्ज करने का बड़ा फैसला लिया है। विलय के बाद बना बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा होगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसकी जानकारी दी।

वित्त मंत्री ने बताया कि, सरकार ने बजट में ही इस बात का ऐलान किया था कि बैंकों का एकीकरण उनके एजेंडे में है। इसी के तहत सरकार ने ये पहला कदम उठाया है। इतना ही नहीं उन्होंने साफ किया कि तीनों बैंकों के विलय का नकारात्मक असर कर्मचारियों पर नहीं पड़ेगा। सभी कर्मचारियों के लिए सेवा के हालात एक जैसे होंगे।

वहीं एनपीए को लेकर वित्त मंत्री ने उस वक्त की यूपीए सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, बैंकों के एनपीए के बारे में 2015 में जानकारी सामने आई। यूपीए सरकार ने एनपीए की जानकारी छुपा रखी थी।

Leave a reply