top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 11450 के नीचे, सेंसेक्स 270 अंक गिरा

निफ्टी 11450 के नीचे, सेंसेक्स 270 अंक गिरा


 

बाजार की शुरुआत तेज गिरावट के साथ हुई है। निफ्टी 11,420 के नीचे तक फिसल गया जबकि सेंसेक्स ने 37,785 तक गोता लगाया। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है।


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव दिख रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी लुढ़का है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 271 अंक यानि 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 37,820 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 92 अंक यानि 0.8 फीसदी गिरकर 11,423 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


बैंकिंग, मेटल, एफएमसीजी, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली दिख रही है। बैंक निफ्टी 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 26,847 के स्तर पर आ गया है। हालांकि आईटी शेयरों में खरीदारी का माहौल नजर आ रहा है।


दिग्गज शेयरों में टाइटन, इंडियाबुल्स हाउसिंग, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल 2.5-1.2 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में विप्रो, एचसीएल टेक, आयशर मोटर्स, डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा, टीसीएस और इंफोसिस 1.4-0.4 फीसदी तक चढ़े हैं।


मिडकैप शेयरों में अमारा राजा बैटरीज, यूनियन बैंक, एलएंडटी फाइनेंस, बर्जर पेंट्स और आईजीएल 2.7-2 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में डिवीज लैब, ब्लू डार्ट, अजंता फार्मा, एमआरपीएल और ग्लेनमार्क 1.5-0.9 फीसदी तक उछले हैं।


स्मॉलकैप शेयरों में भारतीय इंटरनेशनल, एमटी एजुकेयर, जुबिलेंट इंडस्ट्रीज, केईआई इंडस्ट्रीज और विधि स्पेशियालिटी 6.5-3.9 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में धामपुर शुगर, द्वारिकेश शुगर, डालमिया शुगर, त्रिवेणी इंजीनियरिंग और प्राज इंडस्ट्रीज 18.7-9 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

Leave a reply