पीएम मोदी आज वाराणसी में मनाएंगे अपना 68वां जन्मदिन, करेंगे 600 करोड़ परियोजना का लोकापर्ण
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी आज अपना 68वां जन्मदिन वाराणसी में मनाएंगे। रिटर्न गिफ्ट में प्रधानमंत्री करीब 600 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। पीएम मोदी वाराणसी के नरउर गांव पहुंचेगे, जहां के प्राथमिक विद्यालय में छात्रों से मुलाकात और बात करेंगे।
नरउर के इस प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट कक्षाएं शुरू होंगी। इन्हीं बच्चों के साथ पीएम अपना जन्मदिन भी मनाएंगे। चार साल में प्रधानमंत्री की अपने संसदीय क्षेत्र में यह 14वीं यात्रा होगी। प्रोटोकाल के मुताबिक वे करीब 19 घंटे काशी में गुजारेंगे। वे सोमवार की शाम पांच बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें पुरानी काशी के लिये इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम (आईपीडीएस) और बीएचयू में अटल इन्क्यूबेशन सेंटर शामिल हैं। इसके प्रधानमंत्री अलावा बीचएयू में रीजनल ऑप्थैल्मोलॉजी सेंटर की आधारशिला भी रखेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री एक सभा को भी संबोधित कर सकते हैं और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर सक्रियता-
मोदी की लोकप्रियता में सोशल मीडिया का भी अहम स्थान है। सरकार के फैसलों और तमाम मुद्दों पर पीएम मोदी सोशल मीडिया पर लोगों से सीधा संवाद करते हैं। सोशल मीडिया पर देश का युवा सबसे ज्यादा सक्रिय है। फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नरेंद्र मोदी न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेताओं में शामिल हैं। फेसबुक पर पीएम मोदी दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं। 43.2 मिलियन लोग उन्हें फेसबुक पर फॉलो करते हैं। नंबर-2 पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं जिन्हें 23.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। इसी तरह ट्विटर पर 43.4 मिलियन फॉलोवर्स के साथ पीएम मोदी पोप फ्रांसिस और डोनाल्ड ट्रंप के बाद तीसरे सबसे लोकप्रिय शख्सियत हैं।
फिटनेस मंत्र-
68 साल की उम्र में भी फिटनेस को लेकर अपने जुनून के कारण पीएम मोदी युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं। 24 घंटे में 18 घंटे काम करने वाले, लंबी यात्राएं कर लगातार रैलियों में जोशीले अंदाज में भाषण देने वाले मोदी की फिटनेस की दुनिया कायल है। इतना व्यस्त होने पर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर कभी थकान नहीं दिखाई देती और वे जहां भी जाते हैं जोशीले अंदाज में भाषण देकर लोगों को अपना दीवाना बना देते हैं।