तलाक लेने के लिए इस होटल में जाते है लोग, तीन दिन में हो जाता है तलाक
घर बसाने के लिए तरह तरह के उपाय किए जाते हैं, लेकिन अगर किसी को अपने पति या पत्नी से तलाक चाहिए तो वह नीदरलैंड्स के तलाक होटल में जाकर आसानी से तलाक ले सकता है. यह एक ऐसा होटल है जहां कोई प्यार के अफसाने नहीं लिखे जाते हैं.
नीदरलैंड्स के रहने वाले 32 वर्षीय जिम हाल्फेंस ने एक खास होटल खोला है. होटल का नाम तलाक होटल है. यह खास तरह के पैकेज उन लोगों को देता है जो अपनी शादी तोड़ना चाहते हैं. हाल्फेंस कहते हैं कि अभी तक 10 जोड़ों ने होटल का ऑफर लिया है और लोगों की रूचि इस होटल में बढ़ रही है.
होटल के मालिक हाल्फेंस कहते हैं, "हमने सही कानूनी तौर पर तलाक लेने के अवसर बनाए हैं. जो कि कम समय में मुमकिन है." आसानी से
इस दौरान आप अपने काम को भी नहीं छोड़ते और योग्य तरीके से तलाक भी हो जाता है." हाल्फेंस कहते हैं कि कुछ जोड़ें वापस भी आते हैं सिर्फ शैंपेन के साथ अपनी डील को पक्की करने के लिए. इस होटल को खास बनाने के लिए यहां एक नोटरी पब्लिक, दोनों पक्षों के लिए वकील और मनोवैज्ञानिक मौजूद रहते हैं. इनकी मौजूदगी में तलाक प्रक्रिया को आसान और बिना तनाव वाला बनाया जाता है.
अगर संपत्ति का विवाद है तो उसे भी निपटाने के लिए संपत्ति एजेंट की सेवा ली जा सकती है. होटल के पैकेज की कीमत करीब 1,58,000 रुपए हैं. जिसमें में रहना और कानूनी खर्चे शामिल हैं. हाल्फेंस कहते हैं कि यह होटल उन लोगों की समस्या का समाधान नहीं करता जो बच्चों का बंटवारा करना चाहते हैं.
उनके मुताबिक यह होटल समझदार जोड़ों के लिए ज्यादा उचित है. होटल उन जोड़ों के लिए भागदौड़ का काम करता है और उनका समय भी इसमें बच जाता है. हाल्फेंस ने पब्लिक रिलेशंस की पढ़ाई की है और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम कर चुके हैं. हाल्फेंस कहते हैं, "हमारे ज्यादातर ग्राहक बहुत व्यस्त करियर वाले होते हैं. हम उनको जल्द तलाक लेने का ऑफर देते हैं. इससे वह रोज रोज के झगड़े और तोड़फोड़ से भी बच जाते हैं."
दुखी जोड़ों के लिए सप्ताह के आखिर में तलाक पैकेज का ऑफर है. पहले उनके वित्तीय मुद्दे सुलझाए जाते हैं और फिर उसके बाद नई जिंदगी जीने के लिए मनोवैज्ञानिक कोचिंग दी जाती है. हाल्फेंस के मुताबिक अमेरिका, ब्राजील और यूरोपीय देशों से उनके पास लोग पूछताछ करते हैं. लेकिन अफसोस है कि विदेशी नागरिक नीदरलैंड्स में कानूनी तौर पर तलाक नहीं ले सकते हैं. हाल्फेंस खुद शादीशुदा नहीं है लेकिन वह कहते हैं कि अकेले शख्स को तलाक की कभी चिंता नहीं हो सकती.