सवर्णों को भी मिले 25 फीसद आरक्षण - केंद्रीय मंत्री अठावले
जयपुर। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को एक बार फिर सवर्णों को आरक्षण देने की बात दोहराई। जयपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, पिछड़ों और दलितों को मिल रहा आरक्षण तो खत्म नहीं होगा, लेकिन सवर्णों को भी 25 फीसद आरक्षण देने की उन्होंने वकालत की।
जयपुर में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा कि, "देश के कई राज्यों में सवर्ण आरक्षण की मांग कर रहे हैं। महाराष्ट्र में मराठा, गुजरात में पाटीदार और पटेल, हरियाणा में जाट और राजस्थान में राजपूत और उत्तर प्रदेश में ठाकुर और ब्राह्मण भी यही मांग कर रहे हैं। ऐसे में एससी/एसटी और ओबीसी के लिए मौजूदा आरक्षण व्यवस्था में छेड़छाड़ किए बगैर अगड़ी जातियों को 25 फीसद आरक्षण देना चाहिए।"
उन्होंने कहा कि," सवर्णों में सभी आर्थिंक रूप से सम्पन्न नहीं होते, इसलिए सवर्ण जातियों को आठ लाख रुपये की क्रिमिलेयर लगाकर 25 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना चाहिए। वे इस बारे में एनडीए की बैठक में सुझाव दे चुके हैं।"
केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा, जब तक संसद में कानून पास नहीं होता है, तब तक आरक्षण का मुद्दा हल नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि 6 सितंबर को एससी/एसटी एक्ट में हुए संशोधन को लेकर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में सवर्णों ने बंद बुलाया था। सरकार इन्हें दिल्ली बुलाकर बातचीत करेगी। उन्होंने कहा कि, दलितों की सुरक्षा के लिए ये एक्ट लाया गया है, लेकिन अगर इसका गलत इस्तेमाल होता है तो मेरा विभाग इसे देखेगा।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि सेना व खेलों में भी आरक्षण दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरक्षण मिलने के बाद खेलों में एससी-एसटी वर्ग के युवाओं को अधिक अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया राजस्थान में दस विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, इसके लिए भाजपा के नेताओं से बात की जाएगी ।