सेंसेक्स 220 अंक मजबूत, निफ्टी 11450 के करीब
बाजार ने आज मजबूती के साथ शुरुआत की है। निफ्टी 11,484.8 तक पहुंचने में कामयाब रहा जबकि सेंसेक्स ने 38,000 के पार निकलने में कामयाब हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की मजबूती दिख रही है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी तक उछला है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 189 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 37,907 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 70 अंक यानि 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 11,440 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग, रियल्टी, फार्मा, मेटल, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी की उछाल के साथ 27,077 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा टूटा है।
दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचपीसीएल, बीपीसीएल, पावर ग्रिड, अदानी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी, यस बैंक और एसबीआई 4.1-1.9 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, विप्रो, इंफोसिस, टीसीएस और महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.3-0.3 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में एनबीसीसी, जेएसपीएल, ओबेरॉय रियल्टी, एबीबी और एमएंडएम फाइनेंस 4.2-3.1 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में टोरेंट फार्मा, कमिंस, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेस, एम्फैसिस और एल्केम लैब 1.2-0.7 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में उषा मार्टिन, डालमिया शुगर, आरसीएफ, द्वारिकेश शुगर और धामपुर शुगर 11.3-8.2 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में सोरिल इंफ्रा, फेडर्स इलेक्ट्रिक, प्रीमियर एक्सप्लोसिव, यूनिप्लाय इंडस्ट्रीज और आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट 5-2.6 फीसदी तक टूटे हैं।