निफ्टी 11300 के पास, सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी
शुरुआती कारोबार से ही बाजार में काफी उतार-चढ़ाव का माहौल नजर आ रहा है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 11,340 तक पहुंचा था जबकि सेंसेक्स ने 37,638.2 तक दस्तक दी थी। वहीं, ऊपरी स्तरों से फिसलकर निफ्टी 11,282.85 तक गिर गया जबकि सेंसेक्स ने 37,409 तक गोता लगाया। अब फिर से बाजार में थोड़ी रौनक आई है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती का माहौल है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 107 अंक यानि 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 37,520 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 14 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 11,302 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आईटी, एफएमसीजी और पावर शेयरों में खरीदारी दिख रही है। हालांकि रियल्टी, बैंकिंग, फार्मा, मेटल, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 26,669 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईओसी, टाइटन, एचपीसीएल, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, सन फार्मा और भारती एयरटेल 2.2-1 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में पावर ग्रिड, आईटीसी, अदानी पोर्ट्स, ओएनजीसी, इंडियाबुल्स हाउसिंग और एचयूएल 2.7-1.1 फीसदी तक उछले हैं।
मिडकैप शेयरों में राजेश एक्सपोर्ट्स, नैटको फार्मा, पीरामल एंटरप्राइजेज और यूनाइटेड ब्रुअरीज 2.1-1.2 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में बायोकॉन, जिंदल स्टील, वॉकहार्ट और ग्लेनमार्क 2-1.5 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में फेडर्स इलेक्ट्रिक, टीटागढ़ वैगंस, ओरिएंटल कार्बन, टेक्समैको रेल और अल्फाजियो 4.7-3.3 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में नंदन डेनिम, सोरिल इंफ्रा, एक्शन कंस्ट्रक्शंस, गुजरात गैस और ग्रैन्युएल्स इंडिया 6-4.5 फीसदी तक गिरे हैं।