गजब न्यूज : शादी के दो दिन पहले अपने ही दोस्त के साथ दूल्हा हो गया फरार
यमुनानगर। समलैंगिकता को कानूनी दर्जा मिलने के बाद छोटे शहरों में भी इससे जुड़े मामले सामने आने लगे हैं। हरियाणा के यमुनानगर में 25 वर्षीय युवक शादी से तीन दिन पहले एक वर्ष छोटे दोस्त के साथ फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक कांसापुर रोड निवासी युवक की मंगलवार को शादी होनी थी। शनिवार को वह अपने चचेरे भाई के साथ सामान लेने घर से आया था। दोनों सामान लेकर बस स्टैंड के पास पहुंचे। तभी उसके पास किसी की कॉल आई और उसने चचेरे भाई को वहीं रुकने के लिए कहकर चला गया।
चचेरा भाई काफी देर तक इंतजार करता रहा, लेकिन वह नहीं आया। उसके मोबाइल पर कॉल की गई, लेकिन वह बंद मिला। परिजनों ने भी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं लगा। इस बीच परिजनों को पता लगा कि वह अपने एक दोस्त के साथ प्यार करता है। आशंका है कि दोस्त ही उसे बहला-फुसलाकर ले गया है।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने भादंसं की धारा 346 के तहत (गलत तरीके से कैद में करना) केस दर्ज किया है। सिटी एसएचओ नरेंद्र राणा ने बताया कि मामला समलैंगिकता का है। फिर भी हम सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।