top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 100 अंक गिरा, निफ्टी 11570 के पास

सेंसेक्स 100 अंक गिरा, निफ्टी 11570 के पास


 

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजार में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की कमजोरी आई है। सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया जबकि निफ्टी ने 11,550 के पास तक गोता लगाया।


मिडकैप शेयरों में भी हल्की दबाव नजर आ रहा है जबकि स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट आई है। हालांकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी तक उछला है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 101 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 38,288 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 28 अंक यानि 0.25 फीसदी गिरकर 11,562 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 27,339 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में खरीदारी दिख रही है।


बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में यस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडियाबुल्स हाउसिंग, पावर ग्रिड, हीरो मोटो, कोटक महिंद्रा बैंक और ओएनजीसी 2-1.25 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, इंफोसिस, ल्यूपिन, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, विप्रो, टाटा स्टील और अदानी पोर्ट्स 3.8-0.8 फीसदी तक चढ़े हैं।


मिडकैप शेयरों में मैक्स फाइनेंशियल, ग्लेनमार्क, जिंदल स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और नैटको फार्मा 3.5-1.3 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में अदानी एंटरप्राइजेज, एलएंडटी फाइनेंस, हैवेल्स, चोलामंडलम और यूबीएल 2.5-1.25 फीसदी तक गिरे हैं।


स्मॉलकैप शेयरों में मर्केटर, अर्शिया, थायरोकेयर, हैथवे केबल और सतलज टेक्सटाइल 7-5.1 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट, ऑलसेक टेक, मोहोता इंडस्ट्रीज, मैक्नली भारत और प्रीमियर एक्सप्लोसिव 9.2-3.8 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply