top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << सिराली को बनायेंगे नगर परिषद : रहटगाँव में खोला जायेगा महाविद्यालय

सिराली को बनायेंगे नगर परिषद : रहटगाँव में खोला जायेगा महाविद्यालय


 

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 119 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज हरदा जिले में कहा कि सिराली को नगर परिषद बनाया जायेगा और यहाँ महाविद्यालय भवन का निर्माण करवाया जायेगा। उन्होंने रहटगाँव में महाविद्यालय खोलने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री आज सिराली और खिरकिया में 119 करोड़ के निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमि-पूजन करने के बाद विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर हरदा में 100 सीटर बालिका छात्रावास और 100 सीटर बालक छात्रावास, निर्वाचन विभाग के 1500 ईवीएम गोडाउन का भूमि-पूजन किया। इसी के साथ, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मांदला, पीपल्या, मोरगढ़ी, शासकीय हाई स्कूल रामटेकरेयत हायर सेकेण्डरी मॉडल स्कूल चेकड़ी, बालिका छात्रावास चारुवा, शासकीय हाई स्कूल भवन जटपुरामॉल, शासकीय हायर सेकेण्डरी कन्या स्कूल सिराली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयापुरा, सोडलपुर, सोनतलाई, हंडिया, रहटगाँव, टिमरनी और धौलपुरकलां के भवनों का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री जालम सिंह पटेल, सांसद श्री प्रभात झा एवं श्रीमती ज्योति धुर्वे, विधायक श्री संजय शाह सहित अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

 

मुकेश मोदी

Leave a reply