'भारत के वीर' ट्रस्ट द्वारा भारत के आम नागरिक कर सकेंगे शहीदों के परिवारों की मदद
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 'भारत के वीर' ट्रस्ट की स्थापना की है। इस मंच के जरिए आम नागरिक शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद कर सकेंगे। इसमें दी गई रकम पर आयकर नहीं देना होगा। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी।
राजनाथ सिंह ने ट्वीट में लिखा, "केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 'भारत के वीर' ट्रस्ट की स्थापना की गई है, ताकि सभी नागरिकों को योगदान देने और शहीद हुए सशस्त्रबल कर्मियों के परिवारों को सहायता देने के लिए प्लेटफॉर्म मिल सके...ट्रस्ट को सात ट्रस्टियों के साथ बनाया गया है। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृहसचिव करेंगे।"