सेंसेक्स में 0.25 प्रतिशत की उछाल, निफ्टी 11540 के पास
शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में हल्की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। निफ्टी 11,540 के पास पहुंचा है जबकि सेंसेक्स में 50 अंकों से ज्यादा की बढ़त दिखी है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मामूली खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट दिखाई दे रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 84 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 38,241 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 19 अंक यानि 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 11,539 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
फार्मा, पीएसयू बैंक, ऑटो और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 27,444 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि मेटल, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और कैपिटल गुड्स शेयरों में दबाव नजर आ रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, गेल, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स और पावर ग्रिड 2-0.9 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया, वेदांता, भारती इंफ्राटेल, इंफोसिस, अदानी पोर्ट्स और एचयूएल 2-0.6 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में मुथूट फाइनेंस, बायोकॉन, डिवीज लैब, वॉकहार्ट और ग्लेनमार्क 5-1.3 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में बीईएल, जीएसके कंज्यूमर, सीजी कंज्यूमर और ओबेरॉय रियल्टी 5.1-1.6 फीसदी तक टूटे हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में सेलान एक्सप्लोरेशन, सिकाल लॉजिस्टिक्स, सुब्रोस और सोरिल इंफ्रा 5.5-5 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में सुप्रीम इंफ्रा, ओके प्ले, मर्क, वी-मार्ट रिटेल और तानला सॉल्यूशंस 5-4 फीसदी तक लुढ़के हैं।