top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << जोधपुर के पास इंडियन एयरर्फोस का मिग-27 में हुआ हादसा, पायलट सुरक्षित

जोधपुर के पास इंडियन एयरर्फोस का मिग-27 में हुआ हादसा, पायलट सुरक्षित



राजस्थान के जोधपुर में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां वायुसेना का MiG 27 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे के दौरान विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है.

ये हादसा जोधपुर के देवलिया गांव में हुआ है. हादसे के बाद मौके पर सेना के जवान मौके पर पहुंचने लगे हैं. हादसे के बाद पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही ये विमान क्रैश कर गया.

जिस जगह ये विमान क्रैश हुआ है, वह पूरी तरह से मैदानी इलाका है. हादसा होने के बाद मौके पर गांव वालों की भीड़ लग गई. साफ है कि मैदानी इलाका होने के कारण कोई बड़ा नुकसान होने से बच गया.

Leave a reply