top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ने की प्रदेश के स्वच्छता अभियान की सराहना

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ने की प्रदेश के स्वच्छता अभियान की सराहना


 

सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा और बेहतरी के लिये राज्य शासन निरंतर प्रयासरत - मुख्य सचिव श्री सिंह 
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की समीक्षा बैठक सम्पन्न 

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री मनहर वालजी भाई ज़ाला ने आज यहाँ मंत्रालय में सफाई कर्मचारियों के लिये प्रदेश में संचालित गतिविधियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह ने बैठक में कहा कि सफाई कर्मचारियों के कार्य को सुरक्षित और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिये राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। आयोग के अध्यक्ष श्री ज़ाला ने स्वच्छता सर्वेक्षण में इन्दौर और भोपाल को क्रमश: प्रथम तथा द्वितीय स्थान मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि सफाई कर्मचारियों के योगदान से ही संभव हुई है। प्रदेश के दोनों शहर सुन्दर हैं और साफ-सफाई तथा स्वच्छता से इनका आकर्षण भी बढ़ा है।

आयोग के अध्यक्ष श्री ज़ाला को जानकारी दी गई कि नगरीय क्षेत्रों में सम्पूर्ण साफ-सफाई व्यवस्था को मशीनीकृत किया गया है। इस प्रक्रिया में सफाई कर्मचारियों को ही रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सभी सफाई कर्मचारियों को आवास उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। संबल योजना से भी इन्हें जोड़ा गया है। सफाई कर्मचारियों की अगली पीढ़ी अन्य व्यवसाय अपना सके, इस उददेश्य से आवश्यक व्यवसायिक प्रशिक्षण और बैंकों से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने पर भी बातचीत हुई। श्री ज़ाला ने सफाई कर्मचारियों को अधिकारों और उनके लिये चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के लिये श्रम विभाग को जागरूकता शिविर लगाने के निर्देश दिये।

बैठक में सफाई कर्मचारियों के लिये वार्ड स्तर पर चेंजिग रूम स्थापित करने, बच्चों को स्कूल भेजने के दायित्व के चलते महिला सफाई कर्मचारियों की डयूटी प्रात: 8 बजे से लगाने जैसे विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ। आयोग को जानकारी दी गई की सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के लिये गम बूट,दस्ताने, फेस मास्क, जेटिंग मशीन, वेक्यूम एम्पटीयर आदि की व्यवस्था की गई है। नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, बीमा, भविष्य निधि के प्रावधान के संबंध में भी आयोग द्वारा जानकारी ली गई।

समीक्षा बैठक में सफाई कर्मचारियों की कार्य के दौरान सुरक्षा, स्वास्थ्य, आवास व्यवस्था, शिक्षा और अन्य व्यवसायों में रोजगार के अवसरों की संभावना पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में मध्यप्रदेश राज्य सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष श्री जटाशंकर करोसिया, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आई.सी.पी. केशरी, प्रमुख सचिव गृह तथा परिवहन श्री मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण श्री अजीत केशरी, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री विवेक अग्रवाल उपस्थित थे

 

संदीप कपूर

Leave a reply