ग्रामीण क्षेत्र में बने 8.75 लाख प्रधानमंत्री आवास - ग्रामीण विकास मंत्री श्री भार्गव
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बताया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना में 8.75 लाख आवास बनाकर प्रदेश ने देश में प्रथम स्थान अर्जित किया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं को समाहित करते हुए आज तक लगभग 24 लाख हितग्राहियों को इस योजना में आवास मुहैया कराए जा चुके हैं।
मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि सन् 2022 तक शेष प्रत्येक आवासहीन परिवार को आवास मुहैया कराने के लिए मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत तेजी से कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना प्रदेश में एक अप्रैल 2016 से प्रारंभ की गई है। योजना के प्रारंभ में कराये गये सर्वेक्षण के अनुसार प्रदेश की साढ़े 22 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में 13.47 लाख परिवारों के पास स्वयं के आवास नहीं थे। इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से जोड़कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। आवास निर्माण कार्य की सतत् मॉनिटरिंग अपर मुख्य सचिव द्वारा स्वयं की जा रही है। परिणाम स्वरूप मात्र सवा दो साल की अवधि में 8.75 लाख आवासों का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है।
श्री भार्गव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना लागू होने से पूर्व संचालित इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के माध्यम से जरूरतमंदों को 15 लाख 3 हजार 694 आवास उपलब्ध करवाये गये हैं। आज तक प्रदेश में कुल 23 लाख 78 हजार 694 आवासहीन परिवारों को आवास मुहैया कराये जा चुके हैं।
अनिल वशिष्ठ