जम्मू-कश्मीर : शोपियां में आतंकियो ओर सेना के बीच मुठभेड़, सेना ने आतंकियों को घेरा
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को शोपियां के लड्डी इमामसाहब गांव में तीन आतंकियों की मौजूदगी होने की सूचना मिली थी। जैसे ही घटना की जानकारी सुरक्षाबलों को मिली इलाके को घेर लिया गया। घिरे होने की जानकारी मिलते ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
आपको बता दें कि इससे पहले बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने शनिवार को मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था। सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों से हथियार और अन्य सामान भी बरामद किए है। तीन आतंकियों के खात्मे के बाद सुरक्षाबलों का यह ऑपरेशन भी खत्म हो गया है।
हालांकि अभियान में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि बांदीपोरा के चंदाजान वन क्षेत्र में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। कर्नल कालिया ने कहा, मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। आतंकियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है।