top header advertisement
Home - जरा हटके << 5 साल की लड़की के इतने खूबसूरत बाल देख मच गया इंटरनेट पर धमाल

5 साल की लड़की के इतने खूबसूरत बाल देख मच गया इंटरनेट पर धमाल



इंटरनेट पर 5 साल की एक लड़की धूम मचा रही है, वजह है उसके बेहद अनोखे बाल. लड़की इजरायल की रहने वाली है और इंटरनेट पर अपने लंबे और खूबसूरत बालों में तरह-तरह के पोज देती फोटो शेयर करती है.

तेलअवीव में रहने वाली लड़की का नाम है मिया अफलालो. सोशल साइट पर तेजी से लड़की के फैन्स की संख्या बढ़ रही है. 

कई लोग तो विश्वास ही नहीं कर पाते हैं कि सच में इतनी छोटी सी लड़की के इतने बड़े बाल हो सकते हैं.

मिया अफलालो को लोग भविष्य की मॉडल बता रहे हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर उसकी फोटोज को देखें तो मालूम पड़ता है कि वह इस रास्ते पर चल पड़ी है.

खास बात ये भी है कि लड़की के बालों के पीछे तेलअवीव की सेलिब्रेटी हेयर स्टाइलिस्ट Sagi Dahary है. स्टाइलिस्ट देश के टॉप मॉडल्स और सेलिब्रेटी की हेयर स्टाइल भी करती है. ऐसे में मिया अफलालो का भविष्य सुनहरा मालूम पड़ता है. 

Leave a reply