top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << तेन्दूपत्ता संग्राहकों को आज बँटेगा लगभग 495 करोड़ का बोनस

तेन्दूपत्ता संग्राहकों को आज बँटेगा लगभग 495 करोड़ का बोनस


 

मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे सीहोर के लाड़कुई में वितरण 

राज्य शासन द्वारा 31 अगस्त को तेन्दूपत्ता संग्राहकों को लगभग 495 करोड़ का प्रोत्साहन पारिश्रमिक सीजन-2017 बाँटा जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के लाड़कुई में प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरित करेंगे। सभी जिलों में कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे से आयोजित होगा।

वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार शहडोल में, विधानसभा अध्यक्ष श्री सीतासरन शर्मा होशंगाबाद, वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया दमोह, स्वास्थ्य मंत्री श्री रुस्तम सिंह शिवपुरी, स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह खण्डवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले पन्ना, परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह सागर के मालथौन, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस बुरहानपुर और मत्स्य-पालन एवं पशु-पालन मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य बड़वानी जिले के सेंधवा में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बोनस वितरण करेंगे।

खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल सिंगरौली, मण्डला और डिण्डोरी के संयुक्त कार्यक्रम में खाद्य मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे और सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सिवनी में स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री शरद जैन, बालाघाट में कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, उमरिया में सांसद श्री ज्ञान सिंह, रायसेन के ओबेदुल्लागंज में संस्कृति राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा, बैतूल में सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य, देवास के हाटपिपल्या में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी, सीधी के मझौली में विधायक श्री केदारनाथ शुक्ल, छिन्दवाड़ा में विधायक चौधरी चन्द्रभान सिंह, तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बोनस वितरित करेंगे।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री श्री संजय पाठक कटनी, वन राज्य मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा विदिशा, महिला बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव छतरपुर के बिजावर, सांसद श्री गणेश सिंह सतना के मैहर, राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटेल नरसिंहपुर, राज्य मंत्री श्री बालकृष्ण पाटीदार खरगोन के बड़वाह में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बोनस वितरित करेंगे।

विधायक सर्वश्री संजय शाह हरदा, दुर्गालाल विजय श्योपुर, गोपीलाल जाटव अशोकनगर, ओमप्रकाश सखलेचा नीमच के रतनगढ़, दिव्यराज सिंह रीवा के सिरमौर, रामलाल रौतेल अनूपपुर, रामेश्वर शर्मा भोपाल, नारायण सिंह पँवार राजगढ़ के मलावर, बेलसिंह भूरिया धार के सरदारपुर, के.के. श्रीवास्तव टीकमगढ़, नागरसिंह चौहान अलीराजपुर, भारत सिंह कुशवाह ग्वालियर के बेहट, कलसिंह भावर झाबुआ के पीपलखूंटा, सूबेदार सिंह रजौधा मुरैना के पहाड़गढ़, राजेश सोनकर इंदौर के ग्राम सिवनी, गोपाल परमार शाजापुर के आगर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अर्चना चौहान गुना, विधायक श्रीमती संगीता चारेल रतलाम के सैलाना और श्री अनिल फिरोजिया उज्जैन जिले के तराना में तेन्दूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक सीजन-2017 का वितरण करेंगे।

 

सुनीता दुबे

 

Leave a reply