ग्राम लाड़कुई में आज "मिल-बाँचें मध्यप्रदेश राज्य-स्तरीय कार्यक्रम
बच्चों से सीधा संवाद करेंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान
'मिल-बाँचें मध्यप्रदेश'' कार्यक्रम का राज्य-स्तरीय आयोजन 31 अगस्त को सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम लाड़कुई में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बच्चों से सीधा संवाद करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, आकाशवाणी और क्षेत्रीय चैनलों समेत सोशल मीडिया के माध्यम से प्रात: 11.30 बजे से किया जायेगा।
विद्यालयों के बच्चों में भाषा कौशल उन्नयन, पाठ्य-पुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों को पढ़ने, समझने की रुचि विकसित करने और सह-शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के बहु-आयामी विकास की दृष्टि से प्रदेश में यह कार्यक्रम लागू किया जा रहा है। कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले लोग स्वयं शासकीय, प्राथमिक और माध्यमिक शाला में जाकर बच्चों को पाठ्य-पुस्तकों के साथ अन्य रुचिकर पुस्तकें पढ़ने के लिये प्रेरित करेंगे। प्रदेश में 'मिल-बाँचें मध्यप्रदेश'' का यह तीसरा आयोजन है। कार्यक्रम में लगभग ढाई लाख लोग सहभागिता करेंगे।
स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह खण्डवा जिले के खालवा विकासखण्ड के ग्राम रोशनी की प्राथमिक शाला, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी देवास जिले के हाटपिपल्या की बालक माध्यमिक शाला और मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह रायसेन जिले के साँची विकासखण्ड के ग्राम आमखेड़ा में होने वाले 'मिल-बाँचें मध्यप्रदेश'' कार्यक्रम में शामिल होंगे। गणमान्य नागरिक भी शासकीय शालाओं में पहुँचकर बच्चों को पढ़ाई के महत्व और जीवन में इसकी उपयोगिता के संबंध में जानकारी देंगे। इंदौर की समाज-सेवी पद्मश्री श्रीमती जनक पलटा शासकीय प्राथमिक शाला सनावदिया आवास, पद्मश्री भालू मोडे माध्यमिक शाला क्रमांक-7, मालवा मिल, इंदौर, पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर भोपाल के दशहरा मैदान स्थित चन्द्रशेखर आजाद माध्यमिक शाला, फिल्म कलाकार श्री राजीव वर्मा दीपशिखा माध्यमिक शाला, टी.टी. नगर, भोपाल, पूर्व महिला हॉकी की राष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीमती जुबेदा खातून हमीदिया कन्या माध्यमिक शाला, हॉकी की खिलाड़ी श्रीमती आयशा नईम विक्टोरिया माध्यमिक शाला, गिन्नौरी, भोपाल, पूर्व ओलम्पियन हॉकी श्री समीर दाद हबीबिया कन्या माध्यमिक शाला, हॉकी खिलाड़ी सैयद जलालुद्दीन रिजवी फूलमहल माध्यमिक शाला, मोती मस्जिद के पास पहुँचकर बच्चों को शिक्षा संबंधी उपयोगी जानकारी देंगे।
इसी तरह, स्नूकर खिलाड़ी श्री कमल चावला सिक्यूरिटी लाइन बीएचईएल की शासकीय माध्यमिक शाला, अंतर्राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी सुश्री कमला रावत, सिक्यूरिटी लाइन की माध्यमिक शाला वेटलिफ्टर सुश्री प्रियंका बैस सलैया की माध्यमिक शाला, प्रसिद्ध नृत्यांगना सुश्री लता सिंह मुंशी कमला नेहरू माध्यमिक शाला, कुश्ती के अर्जुन अवार्डी श्री कृपाशंकर पटेल विश्नोई महू, इंदौर की कन्या माध्यमिक शाला, मिस एशिया (मूक-बधिर) सुश्री देशना जैन कन्या अहिल्याश्रम माध्यमिक शाला क्रमांक-2, पोलो ग्राउण्ड, इंदौर और कुश्ती के अर्जुन अवार्डी श्री शोकिन्दर तोमर महू, इंदौर की शासकीय माध्यमिक शाला क्रमांक-2 में बच्चों से संवाद करेंगे।
'मिल-बाँचें मध्यप्रदेश'' कार्यक्रम में अभी तक जिन वॉलेंटियर्स ने अपना पंजीयन करवाया है, उनमें युवा, विद्यार्थी, गृहणियाँ, मीडिया मित्र, इंजीनियर्स, डॉक्टर्स, वकील, खिलाड़ी, स्वयंसेवी संगठन, सेवानिवृत्त-कर्मी, निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मी और सरकारी सेवा में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। 'मिल-बाँचें मध्यप्रदेश'' में जिन वॉलेंटियर्स ने अपना पंजीयन करवाया है, उनमें से 80 हजार से अधिक व्यक्तियों ने विद्यालय को उपहार देने की इच्छा भी व्यक्त की है। कार्यक्रम में 46 हजार व्यक्ति स्कूल शिक्षा विभाग के 'गिफ्ट-अ-बुक'' कैम्पेन में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की उपयोगी पुस्तकें भेंट करेंगे। करीब 35 हजार वॉलेंटियर्स ने बाल उपयोग के उपहार देने की इच्छा व्यक्त की है।
मुकेश मोदी