top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << जम्‍मू-कश्‍मीर : आतंकियों ने किया पुलिसकर्मियों के परिजनों का अपहरण

जम्‍मू-कश्‍मीर : आतंकियों ने किया पुलिसकर्मियों के परिजनों का अपहरण



श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने विभिन्न इलाकों से पुलिसकर्मियों के परिवार वालों का अपहरण किया है। आतंकवादियों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब एनआईए ने गुरुवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन के वांटेड आतंकी सैयद सलाहुद्दीन के दूसरे बेटे को गिरफ्तार किया। जम्मू-कश्मीर पुलिस इन सभी की तलाश के लिए पूरे राज्य में तलाशी अभियान चला रही है। 

खबरों के मुताबिक, राज्य के त्राल में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी के घर धावा बोलकर उसके बच्चे को अगवा कर लिया। जिस समय यह घटना हुई उस समय पुलिसकर्मी अपने घर पर मौजूद नहीं थे। इससे पहले बुधवार को भी आतंकियों ने पुलवामा जिले से एक जवान के बेटे को अगवा कर लिया था। 

त्राल के पिंगलिश गांव से अगवा हुए छात्र की पहचान आसिफ अहमद राठेर के रूप में हुई है। आसिफ के पिता का नाम रफीक अहमद राठेर है जो स्थानीय पुलिस थाने में तैनात हैं। राठेर कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एसकेयूएएसटी) का छात्र है। अहमद के अपहरण पर उसके सहपाठियों ने आतंकियों से उसे रिहा करने की गुहार लगाई है। 

आपको बता दें कि गुरुवार को ही कश्मीर के बांदीपोर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर हो गए थे। सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि हाजिन इलाके में आतंकी छिपे हैं जिसके बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। इसी दौरान आतंकियों की तरफ से सुरक्षाबलों पर फायरिंग की गई। 

सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया। मुठभेड़ स्थल से राइफल तथा मैगजीन सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।

Leave a reply