आयकर रिर्टन भरने की आखिरी तारिख है आज
वेतनभोगी करदाताओं और छोटे कारोबारियों के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त यानी शुक्रवार को है। करदाताओं को रिटर्न आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रिटर्न भरना होगा। रिटर्न भरने के अंतिम दिन हड़बड़ाएं नहीं बल्कि पूरी तरह शांत मन से रिटर्न भरें वरना गलत आंकड़े देने से परेशानी हो सकती है। रिटर्न भरने से पहले विभाग की वेबसाइट पर फार्म 26एएस जरूर देखें।
इसमें विभाग कर निर्धारण वर्ष के अनुसार टैक्स भुगतान का विवरण, टीडीएस, कटौती की धनराशि आय के स्त्रोतों के अनुसार दर्शाता है। इसमें यदि टीडीएस की राशि सही नहीं है या मिस मैच है तो उसका लाभ नहीं मिलेगा। टीडीएस काटने वाले वाले संस्थान से गलती ठीक करानी होगी तभी लाभ मिलेगा।
बैंक खाते का पूरा विवरण दें
रिटर्न में सभी बैंक खातों का विवरण देना चाहिए लेकिन किसी एक बैंक खाते के सभी विवरण अवश्य दें। ताकि आयकर विभाग की ओर से सीधे उस खाते में रिफंड जमा हो सके।
आय की गणना ठीक से करें
रिटर्न भरने से पहले आय की गणना ठीक से करें। इसमें गृह संपत्ति से आय, वेतन से आय, व्यापार से आय, चल-अचल संपत्ति की बिक्री से कैपिटल गेन, ब्याज की राशि व अन्य स्त्रोतों से आय को चेक कर लें।