सेंसेक्स और निफ्टी सुस्त
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सुस्त नजर आ रही है। निफ्टी 11,670 के पास नजर आ रहा है जबकि सेंसेक्स 50 अंक गिरा है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़ा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 61 अंकों की गिरावट के साथ 38,662 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 24 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 11,668 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 28,073 के स्तर पर आ गया है। हालांकि एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, रियल्टी और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एचपीसीएल, आईओसी, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडियाबुल्स हाउसिंग, यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और मारुति सुजुकी 1.8-0.6 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में यूपीएल, पावर ग्रिड, आईटीसी, सन फार्मा, एनटीपीसी और भारती एयरटेल 2-0.75 फीसदी तक चढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल, राजेश एक्सपोर्ट्स, यूनाइटेड ब्रुअरीज और पीएंडजी 2-1.3 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में आरबीएल बैंक, एल्केम लैब, सीजी कंज्यूमर और एनएलसी इंडिया 1.4-0.9 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में आईटीआई, ओरिएंटल वीनियर, ऑरिनप्रो सॉल्यूशंस, ग्रीव्ज कॉटन और यूको बैंक 13-6.8 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में इंडियाबुल्स वेंचर्स, क्वालिटी, फाइजर, वैस्कॉन इंजीनियरिंग और धनसरी पेट्रो 5-2.75 फीसदी तक टूटे हैं।