top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सुस्त, मिडकैप में खरीदारी

सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सुस्त, मिडकैप में खरीदारी


 

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में हल्की बढ़त नजर आ रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 38,950 के पास कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 11,750 के पास नजर आ रहा है।


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 62 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 38,958 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक चढ़कर 11,749 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, ऑटो और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 28,275 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि आईटी, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक शेयरों में दबाव नजर आ रहा है।


बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में वेदांता, गेल, यूपीएल, सन फार्मा, ओएनजीसी, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक 2.2-0.9 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया, टेक महिंद्रा, टाइटन, इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड और एचयूएल 2-0.4 फीसदी तक गिरे हैं।


मिडकैप शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल, जेएसडब्ल्यू स्टील, क्रिसिल, भारत फोर्ज और जिंदल स्टील 4-2.7 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में बर्जर पेंट्स, कमिंस, एंडुरेंस टेक और जीई टीएंडडी इंडिया 1.25-0.6 फीसदी तक लुढ़के हैं।


स्मॉलकैप शेयरों में पंजाब एंड सिंध बैंक, जयश्री टी, किर्लोस्कर ऑयल, पीएनबी गिल्ट्स और आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट 14.6-6.7 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में क्वालिटी, ओके प्ले, कैमलिन फाइन, अहलूवालिया और राज टेलीविजन 5-4.4 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply