मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रामसिंह के परिवार को कराया गृह प्रवेश
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज झाबुआ जिले के राणापुर ब्लॉक के ग्राम बन में रामसिंह के परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना में मिले पक्के घर में गृह प्रवेश करवाया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
रामसिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का गुजारा चलाते हैं। उनके पास एक कमरे का मिटटी और खपरैल की छत वाला मकान था। मकान में गर्मी के दिनों में लू, ठण्ड में शीतलहर और बरसात के दिनों में छत टपकने तथा मकान के कभी भी गिरने का डर रहता था। पक्का मकान बनाना हमारे लिये संभव नहीं था। हितग्राही रामसिंह कहते हैं कि अब प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की वजह से मेरा भी पक्का मकान बन गया है। घर के साथ शौचालय भी बन जाने से शौच के लिये परिवार को बाहर भी नहीं जाना पड्ता है।
केके जोशी