top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 11750 के पार, सेंसेक्स 38900 के ऊपर

निफ्टी 11750 के पार, सेंसेक्स 38900 के ऊपर


 

आज फिर घरेलू बाजारों ने रिकॉर्ड उच्चतम स्तरों को छुआ है। निफ्टी पहली बार 11,750 के पार जाने में कामयाब हुआ है जबकि सेंसेक्स ने 38,920 का नया ऊपरी स्तर छुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है।


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक उछला है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 223 अंक यानि 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 38,918 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 66 अंक यानि 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 11,758 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


मेटल, फार्मा, आईटी, प्राइवेट बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 28,332 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में हल्का दबाव दिख रहा है।


बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एनटीपीसी, गेल, सिप्ला, कोल इंडिया, सन फार्मा, वेदांता और पावर ग्रिड 3.5-1.2 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में यस बैंक, टाइटन, बजाज ऑटो, एचयूएल, विप्रो और हीरो मोटो 1.3-0.25 फीसदी तक गिरे हैं।


मिडकैप शेयरों में एल्केम लैब, पीरामल एंटरप्राइजेज, रामको सीमेंट, ओरेकल फाइनेंशियल और एमएंडएम फाइनेंशियल 3.6-1.7 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में एंडुरेंस टेक, अपोलो हॉस्पिटल, वक्रांगी, अदानी पावर और आदित्य बिड़ला फैशन 1.5-1.2 फीसदी तक लुढ़के हैं।


स्मॉलकैप शेयरों में मुंजाल ऑटो, मुंजाल शोवा, अबान ऑफशोर, केसीपी शुगर और चंबल फर्टिलाइजर्स 16.9-6.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में क्वालिटी, तलवलकर्स फिटनेस, 8के माइल्स, श्रेयश शिपिंग और नेक्टर लाइफ 5-3 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply