top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << हनीप्रीत की डायरी से सामने आ रहे कई चौंकाने वाले राज

हनीप्रीत की डायरी से सामने आ रहे कई चौंकाने वाले राज


 
साध्वियों से यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत सिंह और उसकी राजदार हनीप्रीत से जुड़े कई खुलासे हुए हैं. पता लगा है कि हनीप्रीत की जो डायरी पुलिस को बरामद हुई थी उसमें देश-विदेश में करोड़ों की संपत्ति होने के राज हैं.

जांच में ईडी के अधिकारियों ने पाया कि हनीप्रीत की डायरी में संपत्ति के नाम कोड वर्ड में लिखे थे. इन्हीं कोड वर्ड के जरिये संपत्ति की खरीद फरोख्त होती थी. सूत्रों का कहना है कि संपत्ति की असली कीमत अरबों में भी हो सकती है. 

हनीप्रीत की डायरी में 'वायानाड केरला लैंड', 'हिमाचल की लैंड न्यू', 'दार्जिलिंग लैंड', 'न्यू लैंड ऑरेंज कांउटी की दूसरी तरफ', 'मनी ट्रासंफर रिजॉर्ट टुडे', 'हिमाचल की लैंड रिजॉर्ट के नाम करना', 'टीम्स फॉर वी 7 इन 12′,'25 दे दो गर्ग को' और 'संजू लैंड गुड़गांव' जैसे कोड वर्ड का इस्तेमाल गया था. जिसे डी कोड किया जा रहा है. 

ईडी की जांच में सामने आया है कि राजस्थान में 30एकड़ , हरियाणा में 105 एकड़, उत्तरप्रदेश में 15 एकड़, उत्तराखंड में 19 एकड़ प्रॉपर्टी को पिछले कुछ सालों में खरीदा गया था.

इसके अलावा यूएसए सहित कई देशों में भी इसी दरमियान जमीन खरीदी गई और उन पर आश्रम बनाए गए. ज्यादातर जमीन पर बगीचा बनाया गया है, इसके अलावा मकान को बनाया गया है.

ईडी सूत्रों का कहना है कि जब राम रहीम ने देश में इतनी बड़ी प्रॉपर्टी खरीदी तो विदेश में आश्रम बनाने के लिए पैसा कहां से आया.  

वहीं, डेरे की चेयरपर्सन विपासना से भी ईडी की टीम पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि विपासना ने हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और दिल्ली की प्रॉपर्टी के अलावा अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, इटली, जर्मनी, न्यूजीलैंड के प्रॉपर्टी का भी खुलासा किया है. 

Leave a reply