राज्यपाल ने मुख्यमंत्री सहित 500 लोगों को राखी बांधी
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज रक्षा बंधन पर्व पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित विभिन्न सामाजिक,स्वयंसेवी और कल्याणकारी संस्थाओं के बच्चों,महिलाओं और पुरूषों सहित लगभग 500 लोगों को राखी बांधी। राज्यपाल ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएँ भी दीं। राज्यपाल ने भोपाल स्थित थल सेना के द्रोणाचल सेंटर में निवासरत सैनिकों को भी राखी भेजी।
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री निवास जाकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नि श्रीमती साधना सिंह तथा परिवार के लोग उपस्थित थे।
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से राखी बंधवाने राजभवन आने वालों में आशा निकेतन के मूक-बधिर, मानसिक दिव्यांग बच्चे, महिला बाल-विकास विभाग के सुधारगृह की महिलाएँ, आरूषि संस्था के दिव्यांग बच्चे, एसओएस बालग्राम के दिव्यांग बच्चे, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएँ, बाल निकेतन के बच्चे और राजभवन पुलिस बैरिक के जवान शामिल है।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने रक्षाबंधन के अवसर पर राजभवन की राखी प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये। राज्यपाल ने राजभवन की चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारियों को साड़ियाँ भी वितरित कीं।
राजेन्द्र सिंह राजपूत