विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिये प्रतियोगिताएँ
शाला-स्तर पर हुई निबंध प्रतियोगिता
प्रदेश में स्कूली विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक और उत्तरदायित्व की भावना जागृत करने के लिये प्रतिवर्ष मोगली बाल उत्सव मनाया जाता है। उत्सव के दौरान निबंध की शाला-स्तर और जन-शिक्षा केन्द्र स्तर पर प्रतियोगिताएँ करवायी जाती हैं। शाला-स्तर पर निबंध की कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएँ आज प्रदेश भर में सम्पन्न हो गयीं। बाल उत्सव की जन-शिक्षा केन्द्र स्तर पर कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएँ 7 सितम्बर को होगी।
पर्यावरण पर केन्द्रित लिखित प्रश्न-पत्र प्रतियोगिताएँ 24 सितम्बर को विकासखण्ड-स्तर पर होंगी। प्रश्न-मंच प्रतियोगिताएँ 27 सितम्बर को जिला-स्तर पर कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग के लिये होंगी।
कनिष्ठ वर्ग के शाला-स्तर पर चयनित विद्यार्थियों के लिये 7 सितम्बर को जन-शिक्षा केन्द्र स्तर पर निबंध प्रतियोगिताएँ रखी गयी हैं। विकासखण्ड-स्तर पर लिखित प्रश्न प्रतियोगिता 24 सितम्बर को प्रात: 11 बजे प्रत्येक जिले के विकासखण्ड में होगी। इसमें कनिष्ठ वर्ग में कक्षा-5 से कक्षा-8 तक के और वरिष्ठ वर्ग में कक्षा-9 से कक्षा-12 तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। लिखित प्रश्न-पत्र प्रतियोगिता का परिणाम 25 सितम्बर को घोषित होगा। जिला-स्तर पर दोनों वर्गों के लिये पर्यावरण एवं वन्य-जीव पर केन्द्रित क्विज प्रतियोगिता होगी। यह प्रतियोगिता जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय में होगी। राज्य-स्तरीय मोगली बाल उत्सव का आयोजन एक और 2 दिसम्बर को उमरिया जिले के बाँधवगढ़ में और मण्डला के कान्हा में होगा। यह उत्सव 7 और 8 दिसम्बर को होशंगाबाद के मड़ई और सिवनी के पेंच अभयारण्य में भी होगा।
मुकेश मोदी