top header advertisement
Home - जरा हटके << पुलिस स्‍टेशन में आया पॉर्सल, खोलकर देखा तो पुलिस वालों के भी छूटे पसीने

पुलिस स्‍टेशन में आया पॉर्सल, खोलकर देखा तो पुलिस वालों के भी छूटे पसीने



एक पुलिस स्‍टेशन में उस समय हड़कंप मच गया जब दो महिला एक कार्टन पार्सल लेकर दाख‍िल हुईं. इन महिलाओं के पार्सल में कोई बम नहीं था, बल्‍कि एक सांप था.

यह घटना इंग्‍लैंड के न्‍यूकैशल स्‍थ‍ित एक पुलिस स्‍टेशन की है. 

बुधवार को इस पुलिस स्‍टेशन में 2 महिला एक बॉक्‍स लेकर पहुंचीं. काउंटर पर मौजूद पुलिसकर्मी बॉक्‍स खोलने के साथ ही हैरान हो गए, क्‍योंकि उसमें 6 फीट लंबा सांप मौजूद था. 

महिलाओं ने बताया कि उन्‍हें यह सांप न्‍यूकैशल के सड़क पर मिला. वे किसी तरह इस सांप को बॉक्‍स में डालने में कामयाब हो गईं. उन्‍हें समझ नहीं आया कि इस सांप को कहां ले जाए तो वे इसे न्‍यूकैशल सिटी सेंटर के फोर्थ बैंक्‍स पुलिस स्‍टेशन लेकर आ गईं. 

हालांकि कुछ देर में मामला शांत होने पर पुलिसवालों ने उस सांप का नाम तक रख दिया. बाद में शेंद्रा नाम दिए गए सांप को  RSPCA एजेंसी के हवाले कर दिया गया. एजेंसी इस सांप की देखभाल करेगी जब तक कि कोई इसे अपना बताने न आ जाए. पुलिस का कहना है कि उन्‍हें अजीबोगरीब पार्सल मिलते रहते हैं, लेकिन यह अबतक का सबसे अजीब पार्सल था. 

सांपों के एक्‍सपर्ट के मुताबिक यह एलबिनो कॉर्न स्‍नैक था. कॉन स्‍नैक सामान्‍यत: उत्‍तर अमेर‍िका में पाए जाते हैं. 

एलबिनो कॉन स्‍नेक की बॉडी का रंग पूरी तरह से सफेद होता है. यानि कि यह दुनिया का सबसे गोरा सांप है. यह सांप जहर की जगह अपने श‍िकार को लपेटकर उन्‍हें दम घोंटकर मारने के लिए जाना जाता है. इसका श‍िकार आमतौर पर चूहे होते हैं. यही वजह है कि तमाम लोग इसे अपने घरों में पालतू बना लेते हैं क्‍योंकि यह इंसानों के लिए ज्‍यादा खतरनाक नहीं माना जाता है. सांपों के एक्‍सपर्ट के मुताबिक इनकी जिंदगी 10 से 15 साल तक होती है.

Leave a reply